पूर्व कांग्रेस MLA पर फायरिंग- विधायक के साथ PSO व समर्थक भी....

पूर्व कांग्रेस MLA पर फायरिंग- विधायक के साथ PSO व समर्थक भी....

शिमला। पूर्व कांग्रेस विधायक पर दनादन गोलियां चलाई गई। गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए विधायक के साथ उनके पर्सनल ऑफिसर एवं समर्थक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक को एक एवं पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को तीन गोलियां लगी है।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अंजाम दी गई फायरिंग की घटना में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर शुक्रवार को हमलावरों द्वारा उन्हें अपना निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई गई।

हमलावरों की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए पूर्व विधायक और उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर तथा समर्थक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पूर्व विधायक को शिमला के आईजीएमसी तथा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को बिलासपुर एम्स के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टर महेश के मुताबिक फिलहाल पूर्व विधायक बंपर ठाकुर की हालत खतरे से बाहर है।

बंबर ठाकुर को एक और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को तीन गोलियां लगी है, वही समर्थक को गोलियों के छर्रे लगे हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दिखाई दे रहे चार आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व विधायक पर गोलियां चला रहा है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 1 साल पहले भी पूर्व विधायक पर हमला किया गया था, जिसमें उनका एक दांत टूट गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top