CRPF पर पथराव-तितर-बितर करने के लिए करनी पडी फायरिंग
जम्मू। ताबड़तोड़ कार्रवाई से अलग-थलग पड़ चुके आतंकवादियों के उकसावे पर असामाजिक तत्वों कोविड डयूटी करने जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के वाहन पर पथराव कर दिया। मामला थमता न देख जवानों ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग की।
घाटी में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे सटीक अभियानों से आतंकी गतिविधियों को करारा झटका लगा है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त संगठन खात्मे के कगार पर पहुंच गए हैं। नेतृत्व संकट के साथ साथ आतंकियों के पास हथियार और गोला बारूद और विशेष रूप से स्वचालित हथियारों की काफी कमी आ गई है। जिसके चलते बौखलाए आतंकी संगठन असामाजिक तत्वों का सहारा लेते हुए सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हुए अपना खौफ उत्पन्न करने की साजिश रच रहे हैं। शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने आंतकियों के उकसावे पर सीआरपीएफ के वाहन पर पथराव कर दिया। सुरक्षाबलों के जवान क्रालपोरा के पास कोविड-19 ड्यूटी के लिए जा रहे थे। पथराव कर रहे उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए सैनिकों को हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान किसी को कोई नुकसान और चोट की सूचना नहीं है।