गौ तस्करों द्वारा की गई फायरिंग-1 पुलिसकर्मी घायल-5 गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में गौतस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया वहीं पुलिस ने पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कल रात नौ बजे सूचना मिली कि गौ तस्करों की गाड़ी जा रही है। इस सूचना के बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस के जवान और क्यू आर टी टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। वहां गौ तस्करों का जैसा ही वाहन आया पुलिस उसे रोकने की कोशिश की तो गौतस्करों की और से वहां से गोलियां चलने लगी। जिसमें क्यू आर टी टीम के जवान मनीष के पैर में गोली लगी है उसे तुरंत गंभीर अवस्था में अलवर लाया गया। इधर जैसे ही पुलिस की घेराबंदी हुई तो गौ तस्कर वाहनों से कूद कूद कर भागने लगे।
पुलिस जवानों ने भारी मशक्कत के बाद पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया यह घटना मालाखेड़ा लक्ष्मणगढ़ रोड पर हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम और सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल मनीष के समाचार लेने के लिए अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कुछ दिन पहले मालाखेड़ा पुलिस थाने में गायों से भरी एक गाड़ी मिली थी जिसमें गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी उसके बाद इस में मुकदमा दर्ज किया गया था उस दौरान यह गौ तस्कर भाग गए थे।
सोमवार रात को पुलिस को फिर सूचना मिली कि वह गौ तस्कर इलाके में आए हैं तो पुलिस उनके मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी जैसे ही पुलिस उनको पकड़ने के लिए गई तो बदमाशों ने गोली चला दी जिसमें मनीष के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी है उसका एक्स-रे कराया गया है और भी जांच कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इन पांच में से एक आरोपी ढाई हजार रूपए का इनामी बदमाश है।
वार्ता