शादी में की गई हर्ष फायरिंग ले गई दुल्हन की नानी की जान- चार अरेस्ट

सीतापुर। बड़प्पन में आकर शादी समारोह में राइफल से की गई हर्ष फायरिंग से दुल्हन की नानी की जान चली गई है। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल के साथ इस सिलसिले में चार लोगों को हथियार बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जनपद सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के खपुरा गांव में आयोजित किए गए सुंदरलाल की बेटी के शादी समारोह में कुछ लोगों द्वारा बड़प्पन में आकर लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग की गई। राइफल से निकली एक गोली इस दौरान तंबौर थाना क्षेत्र की रहने वाली जानकी देवी को जाकर लग गई।
महिला को गोली लगते ही शादी समारोह में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गोली लगने से घायल हुई जानकी देवी को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाते हुए मुख्य आरोपी आनंद कुमार सिंह को 315 बोर की लाइसेंसी राइफल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लखनऊ के रहने वाले तीन अन्य लोगों को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी निवासी आनंद कुमार सिंह उर्फ अनु यादव के अलावा रमन सिंह, आनंद यादव और ननकू शर्मा शामिल है।