चढत के दौरान हुई आतिशबाजी से दुकान में लगी आग- कीमती सामान हुआ खाक
सिकंदराबाद। डीजे एवं बैंड बाजे के धूम धड़ाके के बीच हो रही बारात की चढ़त के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी ने चारों तरफ अफरा तफरी मचा दी। दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी आग की चपेट में आकर कीमती सामान जलकर राख हो गया है। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद लोगों को राहत महसूस हुई।
शहर की सैनी धर्मशाला के पास बुधवार की देर रात बारात की चढत हो रही थी। डीजे के धूम धड़ाके और बैण्ड बाजा की धुन पर आगे बढ़ रही बारात के खुशी के मौके पर आतिशबाजी भी की जा रही थी।
इसी दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी गुलावठी रोड स्थित ओम पैलेस में रहने वाले दानिश पुत्र काशिफ की कार सिंगार एंड मैकेनिक वर्कशॉप की दुकान की छत पर रख कबाडे में जाकर बैठ गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए तेजी के साथ फैलना शुरू कर दिया।
आग की चपेट में आकर दुकान की छत में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इसी बीच जानकारी मिलने के बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने के उपाय शुरू कर दिए।
समरसेबल की सहायता से तकरीबन 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार दानिश के मुताबिक आग लगने से उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानदार का कहना है कि अगर आग ऊपर से उतर कर दुकान में नीचे आ जाती तो उसे लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था।