झोपड़ीनुमा आश्रम में लगाई आग- बाबा को जिंदा जलाने की कोशिश

मैनपुरी। गांव में रह रहे बाबा की झोपड़ी में अराजक तत्वों ने आग लगाकर वहां पर सो रहे बाबा को जिंदा जलाने की कोशिश की। कच्ची दीवार को तोड़कर बाबा ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। इस घटना से गांव के लोगों में घाना गहरा गुस्सा है।
जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के बसेत बैरागपुर गांव में पिछले कई वर्षों से बाबा बनकर रह रहे गांव के ही रविंद्र कुमार सिंह बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं।
झोपड़ी नुमा आश्रम में रहने वाले बाबा रोजाना की तरह शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपनी झोपड़ी के भीतर सोने के लिए चले गए थे। इसी दौरान किसी ने बाहर से दरवाजे की कुंडी को बंद कर दिया और दरवाजे के पास ईंधन रखकर झोपड़ी नुमा आश्रम में आग लगा दी।
रात में सोते समय बाबा को जब धुएं और आग की तपिश का एहसास हुआ तो उन्होंने दरवाजे पर पहुंच कर उसे खोलने की कोशिश की। लेकिन उसकी बाहर से कुंडी बंद थी।
बाबा ने किसी तरह ईटों से बनी कच्ची दीवार को तोड़कर झोपड़ी से बाहर आते हुए अपनी जान बचाई है। आग की चपेट में आकर झोपड़ी में रखी रजाई, गद्दा और अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और बाबा ने आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस को तहरीर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।