LPG सिलेंडर फटने से लगी आग- दर्जन भर से अधिक लोग झुलसे

LPG सिलेंडर फटने से लगी आग- दर्जन भर से अधिक लोग झुलसे

नई दिल्ली। खाना बनाते समय घर में रखें एलपीजी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे सिलेंडर में जोर का ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग में झुलसकर तीन पुरूष, सात महिलाएं और 6 बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ पहुंचे फायरफाइटर आग बुझाने में जुट गए हैं।

रविवार को राजधानी दिल्ली की हरफूल सिंह बिल्डिंग पीएनबी सब्जी मंडी घंटाघर के पास स्थित फ्लैट की दूसरी मंजिल पर बने घर के भीतर बने रसोईघर में खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जब तक सिलेंडर में लगी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयास किए जाते तो इसी दौरान सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ।


जिससे आग बुरी तरह से भड़क गई और उसने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर के भीतर फंसे तीन पुरुष, 7 महिला और 6 बच्चे आग में झुलसकर घायल हो गए हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही आठ फायर टेंडर्स के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर मकान के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालकर लाये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया।

फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने की गाडियों से पानी बरसाते हुए भीषण रूप अख्तियार कर चुकी आग को काबू करने में जुट गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top