टेंट हाउस गोदाम में आग का तांडव- जलाकर सब कुछ किया खाक

टेंट हाउस गोदाम में आग का तांडव- जलाकर सब कुछ किया खाक

फर्रुखाबाद। रेलवे रोड स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। आग की भयावहता को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क का यातायात दोनों तरफ से बंद कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया है, लेकिन उस समय तक टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान कर चुकी थी।

शनिवार को फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनवाई में रहने वाले हिमांशु गुप्ता की रेलवे रोड स्थित शिवाजी मूर्ति के पास दुर्गा टेंट हाउस के गोदाम में अचानक से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप धारण करते हुए आसमान को काले धुएं में पाट दिया।

टेंट हाउस के गोदाम के भीतर से निकल रहे काले धुएं एवं आग की ऊंची लपटों को देखकर स्थानीय लोगों के साथ राह चलते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा टेंट हाउस के मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। टेंट हाउस गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद ही सीओ कायम गंज जयसिंह परिहार एवं कायमगंज कोतवाल राम अवतार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

इसी बीच पुलिस ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुला लिया। आग की भी भयावहता को देखते हुए पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ का रास्ता बंद किया और फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायरफाइटर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से तकरीबन 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top