लकड़ी के डिपो में लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत- 85 लाख...

हैदराबाद। लकड़ी के डिपो में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। आसमान में उठ रही आग की लपटे और धुएं के काले बादल कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहे थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से लकड़ी के डिपो में लगी आग पर काबू पाया है। दुकान में 80-85 लख रुपए का स्टाक था, लेकिन कितना नुकसान हुआ है? इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जनपद में हुए आग लगने के हादसे में लकड़ी के एक डिपो में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में आग की भयानकता की दहशत पसर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद लकड़ी के डिपो में लगी आग पर काबू पा लिया।
आग लगने के पीछे के सही कारण और नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। वैसे टिंबर डिपो के मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। टिंबर डिपो के मालिक के मुताबिक दुकान में तकरीबन 80-85 लाख रुपए का लकड़ी का स्टॉक था, लेकिन फिलहाल कितना नुकसान हुआ है? इसका अभी अंदाजा नहीं लग पाया है।