यूनिवर्सिटी के अस्पताल में आग- रेस्क्यू कर निकाले भीतर फंसे मरीज
कानपुर। रामा यूनिवर्सिटी के अस्पताल में अचानक से आग लगने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। वार्ड के भीतर धुंआ भरता हुआ देखकर हरकत में आए अस्पताल प्रबंधन ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भीतर फंसे मरीजों को निकालकर अन्य वार्ड में शिफ्ट किया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दर्जन भर गाड़ियों की मदद से अस्पताल में लगी आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
बुधवार को कानपुर के मंधाना स्थित रामा यूनिवर्सिटी के अस्पताल में आग लगने से चौतरफ हड़कंप मच गया। वार्ड के भीतर धुआं भरते हुए देखकर जब मरीजों की जान पर संकट बन आया तो अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आते हुए वार्ड में फंसे मरीजों को बाहर निकालकर पार्किंग एरिया में शिफ्ट कर उनकी जान बचाई।
अति गंभीर मरीजों को अस्पताल से निकालकर अन्य अस्पताल में भेजा गया है। अस्पताल में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी दर्जन भर गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी बरसते हुए आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लग गए।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया है कि अस्पताल में आग लगने की जानकारी मिलते ही पांच फायर स्टेशन से दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके की तरफ रवाना की गई है। अस्पताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए आग पर काबू पाया जा रहा है। अस्पताल में आग लगने के मददेनजर अन्य फायर स्टेशनों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है।