राजधानी की सब्जी मंडी में आग- मचा हड़कंप- पांच दुकानें हुई राख

लखनऊ। राजधानी के चंद्र नगर स्थित सब्जी मंडी में आग लग गई है। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। आज की विकरालता को देखकर सब्जी मंडी और इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते धुंआ और आग की लपटें आसमान में उठने लगी। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन उस समय तक पांच दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। राहत की बात यह रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई इंसान हताहत नहीं हुआ है।
मंगलवार को आलमबाग अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि मंगलवार की तड़के फायर स्टेशन के पास स्थित चंद्र नगर सब्जी मंडी में जब फायर कर्मियों को आग निकलती हुई दिखाई दी तो तुरंत दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उस समय तक आज भीषण रूप अख्तियार कर चुकी थी। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने तकरीबन 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुए आग के ऊपर पानी बरसाते हुए अंत में काबू पा लिया। लेकिन उस समय तक कृष्णा नगर के रहने वाले भगवान दास व जीतेंद्र तथा आशियाना के रहने वाले रंजीत एवं मधुबन नगर के रहने वाले प्यारे बेबी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सब्जी मंडी में आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से ज्ञात नहीं हो सका है।