दिगंबर अनी अखाड़ा के स्टोर रूम में लगी आग से मची अफरातफरी

प्रयागराज। दिगंबर अनी अखाड़ा के स्टोर रूम में आग लगने से चारों तरफ दहशत पसर गई। आग की लपटें उठने से पहले ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की इस घटना से साधु संतों में खलबली मची रही।
मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में सेक्टर- 20 में स्थित दिगंबर अनी अखाड़े के स्टोर रूम में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैनात फायर कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग लगे गैस सिलेंडर को बाहर निकाल कर तुरंत आग को काबू में कर लिया।
फायर टेंडर की मदद से तकरीबन 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ी घटना होने से टल गई। आग लगने की इस घटना से महाकुंभ में आए साधु संतों में खलबली मची रही।
आग लगने की इस घटना में टेंट का कुछ सामान जल गया है। साधु संतों का कहना है कि फायर कर्मियों द्वारा यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।