मूर्ति कारखाने में आग- दीवारों में दरार 1 Km दूर से दिखाई दी लपटें

मूर्ति कारखाने में आग- दीवारों में दरार 1 Km दूर से दिखाई दी लपटें

मेरठ। मूर्तियां बनाने के कारखाने में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। आग लगने की वजह से कारखाने के निकट बने मकानों व दुकानों में दरार आनी शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आसपास के मकानों को खाली कराकर आग के ऊपर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को महानगर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर के रहने वाले वासिद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उमर गार्डन कॉलोनी में बनी मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। भारतीय हैंडीक्राफ्ट कला केंद्र नाम की इस फैक्ट्री में आग लगने से आसपास रह रहे लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। गुरुवार को कारखाना बंद होने की वजह से शॉर्ट सर्किट से लगी आग की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिस समय तक पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे उस समय तक आग भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी।


आग की भयानकता इसी से देखी जा सकती है कि तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से कारखाने में लगी आग की लपटें दिखाई दे रही थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आसपास के मकानों को खाली कराया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की भयानकता इस कदर थी कि उसे बुझाने के लिए आधा दर्जन से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन कारखाने से धुआं अभी तक निकल रहा है। बताया जा रहा है कि मूर्ति बनाने के कारखाने में लगी आग से आसपास के मकानों में दरार आ गई है जिससे वह कमजोर पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top