तांबा निकालने के चक्कर में अग्निकांड- 22 झोपड़ियां जलकर हुई राख
देहरादून। तांबा निकालने के लिए तार जला रहे मजदूरों की वजह से हुए बड़े अग्निकांड में 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है।
सोमवार को राजधानी देहरादून के खुडबुड़ा मोहल्ले में हुए बड़े अग्निकांड से चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई। खुडबुड़ा मोहल्ले में हुए भीषण अग्निकांड की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने झोपड़ियों में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाना शुरू किया। एक प्लाट में टीन शेड के भीतर बनी 22 झोपड़ियां इस अग्निकांड में जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि भीषण अग्निकांड का यह हादसा उस समय हुआ जब मोहल्ले में रहने वाले मजदूर तांबा निकालने के लिए पुराने बिजली के तार जला रहे थे।
जिस समय यह अग्निकांड हुआ उसे वक्त गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने से पहले की सभी बच्चे और यहां पर रहने वाले लोग अपने काम धंधे के सिलसिले में बाहर चले गए थे। आग से झोपड़ियों के भीतर रखें 8- 9 छोटे बड़े गैस सिलेंडर भी थे, जो धमाके के साथ फट गए। आग पर काबू पाने के लिए फायरफाइटर को तकरीबन घंटे भर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।