घर में लगी आग ले गई मां बेटी की जान- दीवार तोड़कर बचाए 8 लोग

घर में लगी आग ले गई मां बेटी की जान- दीवार तोड़कर बचाए 8 लोग

गाजियाबाद। टेंट कारोबारी के गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए ऊपर बनी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीन मंजिला गोदाम और मकान में लगी आग में फंसी मां बेटी की दम घुटने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटरों ने मकान की दीवार को तोड़ते हुए आठ लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है। दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी में रहने वाले टेंट कारोबारी सतीश के गोदाम में आग लग गई। आग की यह लपटें दूसरी और तीसरी मंजिल पर बने मकानों तक पहुंच गई। जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय टेंट कारोबारी के परिवारीजन गहरी नींद में सोए हुए थे।


जब तक उन्हें आग लगने का पता चला उस वक्त तक वह चारों तरफ लगी आग में गिर चुके थे। मकान के बाहर निकलने के गेट पर आग की लपटें उठ रही थी, खिड़कियां भी आग की चपेट में आ गई थी। इसलिए वहां से भी कूदने का कोई रास्ता नहीं बचा था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की सूचना को देखते हुए मदद के लिए बुलाया। ट्रॉनिका सिटी एवं साहिबाबाद से तुरंत दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया है कि सवेरे के समय आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने देखा कि टेंट हाउस के ऊपर बने मकान में 8 लोग फंसे हुए हैं। सभी को साइड की दीवार तोड़ कर फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

जब फायर फाइटर्स ने मकान की जांच पड़ताल की तो पहली और दूसरी मंजिल पर एक एक महिला बेसुध हुई हालत में मिली। दोनों को तुरंत वहां से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी टेंट कारोबारी के गोदाम और मकान में लगी आग के ऊपर काबू पाने में सफल हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top