शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग- यात्रियों की बच गई जान
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लग जाने से चौतरफा अफरा तफरी फैल गई। गनीमत इस बात की रही है आग लगने के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया।
शनिवार को मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बे में नासिक रोड स्टेशन पर आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल और मुंबई के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की अगली बोगी यानी पार्सल वेन में सवेरे के समय आग लग गई।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने तुरंत मशक्कत करते हुए पार्सल वैन में लगी आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। पार्सल वैन में आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रेन से जुड़े पार्सल वेन के डिब्बे को अलग कर रेलगाड़ी को उसके गंतव्य की ओर भेजा गया है।