SBI में आग का तांडव- स्ट्रांग रूम को बचाने का प्रयास- जरूरी दस्तावेज..
मेरठ। जनपद की रिठानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी आग में तांडव मचा दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर आग को स्ट्रांग रूम तक पहुंचने से रोकने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
आग के तांडव को देखकर आसपास में रहने वाले लोगों के साथ कारोबारी को भी आग के विस्तार को लेकर दहशत पैदा हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर बैंक के स्ट्रांग रूम को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। फायरफाइटर ने बैंक कर्मियों एवं स्थानीय लोगों की मदद जरूरी दस्तावेजों को बाहर निकलवा लिया है।
भारतीय स्टेट बैंक के डेटा की हार्ड डिस्क एवं कंप्यूटर भी आग से बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। बैंक के सर्वर रूम को सुरक्षित रखने की कोशिश से की जा रही है। बैंक के भीतर आग किन कारणों की वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ बैंक में लगी आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।