नोएडा में आग का तांडव- कबाड़ के 2 गोदाम व दर्जनभर से अधिक झोपड़ियों..

नोएडा में आग का तांडव- कबाड़ के 2 गोदाम व दर्जनभर से अधिक झोपड़ियों..

नोएडा। इलाके के बहलोलपुर गांव में आग ने अपना तांडव करते हुए कबाड़ के दो गोदाम तथा तकरीबन दर्जनभर से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया है। भयंकर आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो सकी।

शनिवार को एडीसीपी हृदेश कठेरिया की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि नोएडा के बहलोलपुर गांव में बने दो गोदाम तथा 12 से अधिक झुग्गी गी झोपड़ियों को आग ने आज अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने पहले तो मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस और फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया है कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों को 10 से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। फायरफाइटर ने तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

उन्होंने बताया है की बेहलोलपुर गांव में लगी यह कबाड़ के गोदाम में हुए शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य किसी ज्वलनशील पदार्थ की वजह से लगी है। उन्होंने बताया है कि गोदाम में प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल होने की वजह से आग को तेजी के साथ फैलने का मौका मिला, जिसके चलते आग ने बराबर में स्थित गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया है कि तकरीबन 20 मिनट के भीतर दोनों गोदामों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, इसके अलावा दर्जन भर से अधिक झुग्गी और झोपड़ियां भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top