मेडिकल कॉलेज में आग का तांडव- नवजात की मौत- भगदड़ में 8 बच्चे लापता
धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगी आग ने तांडव मचाते हुए पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। केयर यूनिट में भर्ती नवजात की इस दौरान मौत हो गई है। आग लगने के बाद मची भगदड़ में 8 बच्चे लापता होना बताए जा रहे हैं।
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार की देर रात डायलिसिस सेंटर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए समूचे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से वार्ड में धुआं भर गया और नियो नेटाल केयर यूनिट में भर्ती एक नवजात की इस दौरान मौत हो गई। डायलिसिस सेंटर में लगी आग की वजह से पीडियाट्रिक, गाईनी, मेल मेडिसिन, आई एंड ईएंटी, ऑर्थोपेडिक और दूसरे विभागों में भी धुआं भरने लगा।
इसके बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई और मरीज एवं कर्मचारी आग की चपेट में आने से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। परिजनों ने ग्रिल तोड़कर हॉस्पिटल में भर्ती अपने मरीज को किसी तरह बाहर निकाला। आग लगने की वजह से अस्पताल में मची भगदड़ की बीच आईएनसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड में भर्ती आठ बच्चे लापता होना बताई जा रहे हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है।