महिंद्रा कोटक बैंक में लगी आग से मचा हड़कंप-पुलिस ने खाली कराई बिल्डिंग

वाराणसी। कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में आग लग जाने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करने वाली आग से भारी तबाही रोकने के लिए पुलिस ने बिल्डिंग को खाली कर लिया है। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया है।
बृहस्पतिवार को वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में स्थित महिंद्रा कोटक बैंक में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही बैंक कर्मियों ने सवेरे एसी चलाया तो तुरंत उसके आउटडोर यूनिट में स्पार्किंग हुई जिससे लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया।
धुएं के साथ जब अलार्म बजा तो बैंक में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। बैंक कर्मियों ने सूचना देकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया।
जानकारी मिलते ही चेतगंज एसीपी गौरव कुमार पुलिस बल को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसी बीच फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
पुलिस टीम ने अंदर दाखिल होकर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया, तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।