महाकुंभ में लगी आग- टेंटों में रखें सिलेंडरों में हो रहे ब्लॉस्ट

महाकुंभ में लगी आग- टेंटों में रखें सिलेंडरों में हो रहे ब्लॉस्ट

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 मेले में आग लगने की घटना की खबर सामने आई है। टेंटों में सिलेंडरों में हो रहे ब्लास्ट के चलते इलाके को सील कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर रवाना हो गई है।


रविवार को महाकुंभ मेले में भीषण आग लगने की जानकारी मिल रही है। खबर मिल रही है कि महाकुंभ में लगे टेंट के भीतर रखे गैस सिलेंडर में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।

मेले में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 20 से 25 टेंट जल गए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है।


घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की अनेक गाड़ियों को मौके की तरफ रवाना किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।

पुलिस ने जनहानि रोकने के लिए इलाके को फिलहाल सील कर दिया है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top