कबाड़ गोदाम में आग से लाखों का नुकसान- बड़ी संख्या में...

कबाड़ गोदाम में आग से लाखों का नुकसान- बड़ी संख्या में...

इटावा। जिले के भरथना इलाके में मंडी रोड स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 15 लाख के आसपास नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। करीब 4 साल से यह कबाड़ गोदाम मंडी रोड पर संचालित थी लेकिन आग लगने की घटना पहली दफा घटित हुई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय मजदूर जो काम करते हैं,उनकी ओर से कोई बीड़ी सिगरेट जलाई गई है जिसके बाद आग लगने की यह घटना घटित हुई है।

कबाड़ गोदाम संचालक चंदन कौशल का कहना है कि आग लगने की इस घटना के कारण करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा है। कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गई है। भरथना के पुलिस उपाधीक्षक अतुल प्रधान भी आग लगने की घटना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए है। आग लगने की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । बड़ी तादात में आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए ।

Next Story
epmty
epmty
Top