जिला अस्पताल के ICU में लगी आग-काम नहीं आए उपकरण, 10 मरे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित जिला अस्पताल में शनिवार को आग लग गई। अस्पताल के आईसीयू में लगी आग की चपेट में आकर 10 लोगों की जान चली गई है। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां पानी बरसाते हुए आग को बुझाने में जुटी हुई है। अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। आग लगने के दौरान अस्पताल में रखे सभी उपकरण आग को बुझाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
शनिवार की दोपहर महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिस दौरान आग लगने की यह वारदात हुई उस समय आईसीयू वार्ड में तकरीबन 20 लोग मौजूद थे। कई मरीज आईसीयू में ऐसे भी थे जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना होते ही बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद आग बुझाने के यंत्रों से उसे काबू में करने का प्रयास किया गया। लेकिन सभी उपकरण आग बुझाने की बाबत पूरी तरह से जवाब दे गए। जिस वार्ड में आग लगी है वह अस्पताल के बिल्कुल बीचोबीच स्थित है। आग लगने की जानकारी मिलते ही अहमदनगर नगर निगम और एमआईडीसी दमकल विभाग की गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंची। आग पर काबू करने का प्रयास दमकल कर्मियों द्वारा पूरी शिद्दत के साथ किया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हॉस्पिटल के वार्ड बॉय, नर्स और डॉक्टर ने सभी मरीजों को सुरक्षित वार्ड में मरीजों को शिफ्ट किया है।