रेलवे जंक्शन के सामने होटल में आग- दो की मौत! - लपटों से 30 निकाले

रेलवे जंक्शन के सामने होटल में आग- दो की मौत! - लपटों से 30 निकाले

पटना। रेलवे जंक्शन से तकरीबन 50 मी दूर स्थित होटल के भीतर अचानक से आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला है। आग लगने की इस घटना में पहले दो लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आग की लपटों के बीच से तकरीबन 30 लोगों को बाहर निकाला गया है। गंभीर रूप से झुलसे चार लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

बृहस्पतिवार को पटना जंक्शन से बामुश्किल 50 मीटर दूर स्थित पाल होटल के भीतर अचानक से आग लग जाने के बाद चारों तरफ बुरी तरह से अफरातफरी मच गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पटना स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। चार मंजिला बिल्डिंग के सभी फ्लोर पर आग फैली हुई थी।


जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आग की लपटों के बीच फ़ंसे 30 लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया है। गंभीर रूप से झुलसे चार लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

फायरफाइटर ने आग में झुलसकर मरे एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला है, जबकि पहले दो लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी। बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर फाइटर द्वारा हाइड्रा का भी सहारा लिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि पाल होटल के भीतर आग लगने के बाद अंदर रखे सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए, जिससे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए होटल की पास वाली बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top