चार मंजिला इमारत में लगी आग

चार मंजिला इमारत में लगी आग

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग से एक परिवार के चार लोगों को बचा लिया गया। अग्निकांड में 40 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान की संभावना है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे नगर के महेश्वरी देवी मंदिर के निकट स्थित मीना बेंगेल स्टोर की चार मंजिला इमारत में अचानक आग लग गयी जिसससे वहां निवास कर रहे भवन स्वामी जयकुमार,उनकी पत्नी मीना, पुत्र अंकित और अंकुर आग से घिर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग में फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाला और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट लग रही है हालांकि घटना की जांच के बाद हकीकत का पता चल सकेगा। भवन स्वामी जय कुमार लखेरा ने बताया कि भीषण अग्निकांड से 40 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top