कलेक्टर के दफ्तर में आग- कई विभागों की फाइलें जलकर राख- दो लड़कों ने..

शिवपुरी। कलेक्टर के दफ्तर में आग लग जाने के बाद कई विभागों की फाइलें जलकर राख हो गई है। सवेरे के समय पता चली इस घटना को बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट को वजह माना जा रहा था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नकाबपोश युवक कलेक्ट्रेट में पहुंचने के बाद वह खिड़की से पेट्रोल डालने के उपरांत आग लगाकर भागते दिखाई दे रहे हैं।
शिवपुरी कलेक्टर के दफ्तर में शुक्रवार की देर रात को आग लग गई। जिलाधिकारी के दफ्तर में लगी आग की घटना का शनिवार की सवेरे जिस समय तक पता चला उस वक्त तक जिलाधिकारी के दफ्तर में रखी कई विभागों की फाइलें जलकर राख हो चुकी थी।
शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान आग लगने की इस घटना को शॉर्ट सर्किट की वजह से होना माना जा रहा था। बाद में जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कलेक्ट्रेट एवं दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें दो संदिग्ध अपना मुंह ढककर कलेक्ट्रेट में घुसते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने जिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचने के बाद खिड़की से भीतर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इसके बाद दोनों युवक वहां से भागते दिखाई दे रहे हैं।
आग लगाकर फरार हुए एक युवक की पीठ पर बैग टंगा हुआ है। बदमाश शिकायत शाखा के पिछले हिस्से की खिड़की पर पहुंचते हैं और बोतल में भरकर लाये पेट्रोल को अंदर डाल देते हैं। फिर माचिस से आग लगाने के बाद जैसे ही जोरदार धमाका होता है तो दोनों बदमाश मौके से भाग जाते हैं।