CBI दफ्तर में लगी आग-दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

CBI दफ्तर में लगी आग-दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। सीबीआई के दफ्तर में लगी आग से भारी अफरातफरी मच गई। स्टाफ के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के काम में जुट गई।

बृहस्पतिवार को राजधानी के लोधी रोड स्थित सीबीआई के दफ्तर में किन्ही कारणों से आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर वहां पर काम कर रहे स्टाफ और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। भारी अफरातफरी के बीच स्टाफ आग बुझाने के काम में जुट गया। इसी बीच अधिकारियों की तरफ से मामले की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सीबीआई दफ्तर में आग लग जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

फिलहाल सीबीआई के लोधी रोड स्थित दफ्तर में दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह आग कैसे लगी और आग की भयावहता कितनी है? अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top