कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग से मचा हड़कंप- फायर ब्रिगेड की दो दर्जन...

गुरुग्राम। कपड़े का निर्माण करने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी आग लगते ही भीतर से निकलकर बाहर आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर कर्मी आग बुझाने की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया।
गुरुग्राम के मानेसर में स्थित कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में बृहस्पतिवार की देर शाम लगी आग अभी तक पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी आग थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए जब ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई तो चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
आग की लपटों से किसी तरह बचकर फैक्ट्री में काम कर रहे लोग बाहर आ गए। इसी बीच आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर फाइटर आग बुझाने की 27 गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गए।
आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने का काम शुक्रवार की सवेरे तकबीर जारी था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल आज लगने की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।