रेलवे ट्रैक के पास आग ने मचाया तांडव- आरपीएफ ने संभाला मोर्चा

उन्नाव। कानपुर- लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रैक के नजदीक लगी आग के ट्रैक तक पहुंच जाने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मोर्चा संभालने के लिए पहुंची आरपीएफ ने दमकल की सहायता ली।
शनिवार को कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई गंभीर घटना के अंतर्गत कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी खरपतवार में आग लगा दी।
धीरे-धीरे सुलगती रही यह आग विस्तार लेते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों को जब आग के रेलवे ट्रैक तक पहुंचने की जानकारी मिली तो उन्होंने रेल विभाग को घटना से अवगत कराया। रेलवे ट्रैक के पास आग लगने की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को कंट्रोल करने का जिम्मा संभाला, लेकिन आग नहीं बुझने पर दमकल विभाग की सहायता ली गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आरपीएफ टीम की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
सुरक्षा के लिहाज से डाउन लाइन पर से होकर निकलने वाली रेलगाड़िया की गति फिलहाल कम कर दी गई है।