पटाखे बनाते समय लगी आग- बारूद में जोरदार धमाका- महिला की मौत
शामली। दीपावली पर्व के मददेनजर घर के भीतर लगी पटाखा फैक्ट्री के अंदर बनाए जा रहे पटाखों के दौरान बारूद में आग लग गई। जिससे जोरदार धमाका हुआ और इस ब्लास्ट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जमा हुए लोगों के साथ मिलकर बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई।
शनिवार को शामली के मोहल्ला ध्यान नगर में स्थित प्रमोद लाल के मकान में दीपावली पर्व के चलते पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। अचानक से किन्हीं कारणों की वजह से बारूद में आग लग गई। जिससे जोरदार धमाका हुआ और मकान में चारों तरफ धुएं के साथ आग ने अपना कब्जा जमा लिया। इस धमाके की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रही महिला करतारी देवी की मौत हो गई है। मृतक महिला भी प्रमोद लाल के मूल गांव कसेरवा की रहने वाली होना बताई जा रही है। इस घटना में घायल हुए चार अन्य लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने और धमाके में एक महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए मकान में लगी आग के ऊपर पानी बरसाकर उसे काबू में किया। आग लगने की इस घटना से काफी समय तक आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा- तफरी सी मची रही। लोगों को इस बात का डर था कि बुरी तरह से भड़की हुई आग कहीं उनके मकान और दुकान को भी अपनी चपेट में ना ले ले। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।