थाने के भीतर लगी आग- पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान- कई वाहन...

थाने के भीतर लगी आग- पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान- कई वाहन...

मेरठ। AC में हुए ब्लास्ट के बाद थाने के भीतर आग लगने से चौतरफा अफरा तफरी मच गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आकर थाने के भीतर खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है।

महानगर के सदर थाने के मुख्य दरवाजे की तरफ बने कमरे के पिछले हिस्से में लगे AC में बुधवार की देर रात ब्लास्ट होने के बाद थाने के भीतर आग ने अपना डेरा जमा लिया। थोड़ी ही देर में आग विस्तार लेते हुए धीरे-धीरे पूरे थाने में फैलती चली गई।

आग को विकराल रूप अख्तियार करते देख पुलिस कर्मियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। थाने में लगी आग में वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गाड़ियां धूं धूं करके जलने लगी। आग को विकराल रूप अख्तियार करते हुए देखकर पुलिस कर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना की जानकारी दी। मौके पर तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने का काम शुरू किया। उस समय तक थाने में लगी आग वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सदर बाजार शशांक द्विवेदी और सीओ कैंट प्रकाश चंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के प्रयासों में लगे फायरफाइटर तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top