वाहन स्टैंड में लगी आग-200 से अधिक बाइकें जलकर हो गई खाक- इलाका....

वाहन स्टैंड में लगी आग-200 से अधिक बाइकें जलकर हो गई खाक- इलाका....

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया वाहन स्टैंड में लगी आग से पूरा इलाका काले धुएं के बादलों में परिवर्तित हो गया। आग की चपेट में आकर 200 से अधिक बाइकें जलकर खाक हो गई है। जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों तथा फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी स्टैंड में लगी आग पर काबू पाया है।

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया वाहन स्टैंड में आधी रात के बाद आग लग जाने से आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

बताया जा रहा है कि बिजली के तार से निकली चिंगारी एक बाइक पर जाकर बैठ गई थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया स्टैंड में चारों तरफ फैल गई।

देखते ही देखते स्टैंड में खड़ी बाइकें जलने लगी और थोड़ी ही देर में 200 से भी ज्यादा बाइकें जलकर खाक हो गई। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए।

सूचना देकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड के जवान आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top