EVM लेकर जबलपुर जा रहे ट्रक में लगी आग- चौतरफा मचा हड़कंप

EVM लेकर जबलपुर जा रहे ट्रक में लगी आग- चौतरफा मचा हड़कंप

भोपाल। लोकसभा चुनाव- 2024 के प्रथम चरण के 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीन लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन के भीतर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया है।

बृहस्पतिवार को 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर जबलपुर आ रहे ट्रक के भीतर आग लग गई। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास ईवीएम लदे ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर कर्मियों को सूचना देते हुए मौके पर बुलावा भेजा। सूचना पर दौड़े फायर फाइटर ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि ईवीएम लदे ट्रक की वायरिंग में षॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लग गई थी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पहले चरण में छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सीधी, जबलपुर और शहडोल में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बताया जा रहा है कि ट्रक में लगी आग से ईवीएम मशीनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Next Story
epmty
epmty
Top