हॉस्पिटल के पास रखें ट्रांसफार्मर में लगी आग- बाइक भी आ गई....

नोएडा। हॉस्पिटल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से जहां इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, वही मौके पर मौजूद बाइक भी आग की चपेट में आकर खाक हो गई। अस्पताल के पास स्थित प्ले स्कूल के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
ट्रांसफार्मर में लगी आग ने इतनी जल्दी विकराल रूप धारण किया कि उसके नीचे खड़ी हुई बाइक भी आग की चपेट में आ गई।
आग लगने की वजह से अस्पताल और उसके आसपास अफरातफरी माहौल हो गया। पास में ही स्थित एक प्ले स्कूल में पढ़ रहे बच्चे एहतियात के तौर पर स्कूल से निकाल कर दूर ले जाएं गए।
ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत इस बात की रही की आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग की चपेट में आई बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।