ट्रेन में लगी आग- धूं धूं करके जली AC बोगियां- मची अफरा तफरी
विशाखापट्टनम। ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आज हुए नए हादसे में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में ट्रेन की तीन एसी बोगियां धूं धूं करके जल उठी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आज पर पानी बरसाते हुए काबू पाया है।
रविवार को विशाखापट्टनम में हुए रेल हादसे में स्टेशन पर खड़ी रेल गाड़ी में आग लग गई। यह हादसा कोरबा एक्सप्रेस में उस दौरान हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी हुई थी। इस दौरान हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेन की तीन एक बोगियां आग की चपेट में आ गई।
स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी के एसी कोच को धूं धूं करके जलते हुए देखकर लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जब तक फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर पानी बरसाते हुए आग पर काबू पा पाते, उससे पहले ही ट्रेन का एक b7 डिब्बा जलकर स्वाहा हो गया।
इसके बाद आग फैल कर b6 और m1 एसी बोगी तक पहुंच गई। आग लगते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। गनीमत इस बात की रही है जिस समय यह ट्रेन हादसा हुआ उस समय रेलगाड़ी में एक भी पैसेंजर सवार नहीं था। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है।