अड्डे पर रोडवेज बस में लगी आग- यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर रॉकी बस

लखनऊ। चारबाग बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बस में आग लग गई। आगे की तरफ चल रही रोडवेज बस को यात्रियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से रोका। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बस में लगी आग के ऊपर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। राजधानी लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी आलमबाग डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस फतेहपुर के लिए सवारियां लेकर जाने की तैयारी कर रही थी। शनिवार की देर रात चालक जिस समय बस को प्लेटफार्म नंबर पर लगा रहा था तो उसी समय उसके पिछले हिस्से में धुआं उठा और आग लग गई। धूं धूं करके जल रही बस को देखते ही स्टैंड पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। चालक ने ब्रेक लगाकर बस को रोकने के प्रयास किए लेकिन वह चलती रही
आगे खड़ी बसो में आग लगने की आशंका के चलते बुरी तरह से सिहर उठे यात्रियों ने बस के पहियों के नीचे किसी तरह ईट लगाकर उसे रोकने में कामयाबी प्राप्त की। माना जा रहा है कि यदि बस आगे खड़ी बसों से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस स्टैंड प्रबंधन की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद बस में लगी आग के ऊपर काबू पाया।