फ्लाईओवर के नीचे मार्केट में लगी आग- कई खोखे जलकर हुए राख

फ्लाईओवर के नीचे मार्केट में लगी आग- कई खोखे जलकर हुए राख

मेरठ। महानगर के मलियाना फ्लाईओवर के नीचे स्थित किशनपुरा मार्केट में लगी भीषण आग की चपेट में आकर आधा दर्जन खोखे जलकर राख हो गए हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गलियां संकरी होने की वजह से अनेक झंझटों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानों में लगी आग के ऊपर काबू पाया है।

महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के मलियाना फ्लाईओवर के नीचे बनी किशनपुरा मार्केट में रविवार की देर रात आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर सतीश घड़ी, राजू कॉस्मेटिक्स, मुकेश जनरल स्टोर, जेपी हार सिंगार जनरल स्टोर, कपड़ा विक्रेता सुनील और सब्जी दुकानदार राजेश के खोके इस आग में जलकर राख हो गए हैं।

आग लगने की घटना का उस समय पता चला जब बाजार के चौकीदार का एक ज्वेलर्स के पास फोन पहुंचा कि मार्केट के आधा दर्जन खोखो से धुआ निकल रहा है। सूचना मिलने के बाद जब तक लोग मौके पर पहुंचे उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन मार्केट की गलियां संकरी होने की वजह से उन्हें अपनी गाड़ी मौके तक ले जाने में भारी दिक्कत हुई। किसी तरह फायर कर्मियों ने प्रयास कर आग के ऊपर पानी डालते हुए उसे काबू करने में सफलता प्राप्त की। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top