होटल में लगी आग- आसपास की चार दुकाने जलकर खाक

होटल में लगी आग- आसपास की चार दुकाने जलकर खाक

मुंबई। नवी मुंबई के उल्वे सेक्टर-2 स्थित होटल में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। होटल में लगी आग की चपेट में आसपास की चार दुकान भी आ गई है।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई के उल्वे सेक्टर- 2 में हुई आग लगने की घटना में होटल में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है। होटल में लगी आग ने आसपास की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए हैं। आग लगने के हादसे की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर्स आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर होटल एवं दुकानों में लगी आग पर पानी बरसाने में जुट गए हैं।

मौके पर मौजूद पुलिस आसपास लगी भीड़ को आग से दूर रखने का प्रयास कर रही है। अभी तक आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top