शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी आग- भीतर ठहरे लोगों ने ऐसे बचाई जान
कानपुर। औद्योगिक नगरी के फजलगंज चौराहा स्थित रीजेंट होटल में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चौथी मंजिल पर बने कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही होटल में ठहरे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह मौके से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दौड़े फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया है।
रविवार को कानपुर के फजलगंज चौराहा स्थित द लीजेंड होटल में दोपहर के समय आग लग गई। होटल की चौथी मंजिल पर फिनिशिंग का काम चल रहा था। इस दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से वहां पर रखी मैट्रेस समेत अन्य सामान में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चौथी मंजिल पर बने कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही होटल में ठहरे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
होटल प्रबंधन ने सुरक्षित तरीके से वहां ठहरे लोगों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जानकारी मिलते ही नजदीक होने की वजह से जल्द ही मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आग के ऊपर पानी बरसाते हुए थोड़ी देर की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
फजल गंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया है कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते होटल में ठहरे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए थे।