गैस पाइपलाइन में लगी आग- सप्लाई की मुख्य लाइन बंद कराकर पाया काबू
गाजियाबाद। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन में आग लग जाने से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आपूर्ति की मुख्य लाइन को बंद कराने के बाद बड़ी मशक्कत के उपरांत पाइप लाइन में लगी आग पर काबू पाया है।
बुधवार को मेट्रो सिटी गाजियाबाद के चौधरी मोड़ के पास जमीन के नीचे बिछाई गई इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइप लाइन में आग लग गई। जमीन के भीतर से आग के गोले बाहर निकलते हुए देखकर आसपास के इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना देते हुए फायर विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया है कि मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीमों ने तुरंत गैस सप्लाई की मुख्य लाइन को बंद करते हुए फोम की सहायता से आग पर काबू पाया है।
उन्होंने बताया है कि फायर फाइटर अपने साथ फायर टेंडर एवं वॉटर मिस्ट यूनिट को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे थे। काफी देर की मशक्कत के बाद फायरफाइटर पाइपलाइन में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हुए हैं।