जंगल में लगी आग- मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

जंगल में लगी आग- मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में जंगल की आग से निपटने के लिए 775 अतिरिक्त दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे है। शनिवार देर रात दो बजे तक 930 लोगों को पहले ही भेजा जा चुका था। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कई स्थानीय निवासियों ने रविवार की सुबह बताया कि आग काउंटी सीट से दिखाई नहीं दे रही है और पानी, बिजली और संचार सेवाएं अप्रभावित रहीं।

तिब्बती स्वायत्त प्रान्त गारज़े के याजियांग काउंटी के बैजी गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई। गारज़े में जंगल और घास के मैदान की आग की रोकथाम और नियंत्रण के मुख्यालय ने कहा, हवा की गति में अचानक वृद्धि के कारण, यह तेजी से अन्य क्षेत्रों में फैल गयी है। आग बुझाने के लिए आठ हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया।

सूत्रों ने याजियांग में लियानघेकौ जलविद्युत स्टेशन के एक स्टाफ सदस्य के हवाले से बताया कि आग से स्टेशन प्रभावित नहीं हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

epmty
epmty
Top