रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के फूड स्टॉल में लगी आग- यात्रियों में...

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के फूड स्टॉल में लगी आग- यात्रियों में...

कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के फूड स्टॉल में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगते ही रेलगाड़ी के आने का इंतजार कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वह अपना सामान लेकर स्टेशन पर इधर से उधर भागने लगे। सोमवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में प्लेटफार्म नंबर 9 पर स्थित फूड स्टॉल में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर फूड स्टॉल के भीतर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।


मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने स्टॉल वालों के साथ मिलकर फूड स्टाल में लगी आग के ऊपर पानी बरसाते हुए काबू पाया है। हालांकि एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन पर दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया था, लेकिन आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान स्टेशन पर मौजूद लोगों की सहायता से आग के ऊपर काबू पाने में सफल हो गए। फूड स्टॉल में लगी आग शॉर्ट सर्किट की वजह से होना मानी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top