कोचिंग सेंटर बिल्डिंग मे लगी आग- रेस्क्यू कर सकुशल निकालें बच्चे
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित प्रिंटर्स मार्केट की बिल्डिंग में आग लग जाने से चौतरफा अफरातफरी का आलम पैदा हो गया। दमकल की 3 गाड़ियों ने तकरीबन घंटे भर तक मशक्कत करते हुए बिल्डिंग में लगी आग के ऊपर काबू पाया। कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ने के लिए आए बच्चे जब भीतर ही फंस गए तो फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रिंटर्स मार्केट की बिल्डिंग में आग लग गई। भयंकर रूप धारण कर रही आग को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना जैसे ही फायर विभाग के कर्मियों को मिली तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।
आग के धुएं की वजह से बिल्डिंग के भीतर बने कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों को जब अपना दम घुटता हुआ दिखाई तो आग की सूचना पाते ही शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और वह मौके से भाग लिए। इस भगदड़ के दौरान कई बच्चे भीतर ही फंसे रह गए। जिन्हें दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला। घंटे भर की मशक्कत के बाद फायर कर्मी बिल्डिंग में लगी आग के ऊपर काबू पाने में सफल हुए। लेकिन उस समय तक आग लाखों का नुकसान कर चुकी थी।