मंदिर के समीप रखे बिटौड़ो में लगी आग- राख हुए बिटौडों को लेकर हंगामा

मंदिर के समीप रखे बिटौड़ो में लगी आग- राख हुए बिटौडों को लेकर हंगामा

खतौली। मंदिर के समीप रखें अनुसूचित वर्ग के लोगों के बिटौडे आग की चपेट में आकर राख हो गए हैं। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना को लेकर दलित वर्ग के लोगों में भारी तनाव बना हुआ है और पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव दाहौड में स्थित मंदिर के निकट खाली पड़ी भूमि पर तकरीबन 30 लोगों ने अपने बिटौडे बना रखे हैं। रविवार की देर रात किन्हीं अज्ञात लोगों ने विनेश, मोंटू और राकेश आदि के बिटौडे में आग लगा दी। रात के अंधेरे में धधक रही आग को देखकर मचे शोर शराबे को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

आग जंगल की तरफ बढ़कर फसल को अपनी चपेट में नहीं ले सके, यह ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने पानी डालकर आग को आगे बढ़ने से रोक लिया। इसी बीच सूचना मिलने के बाद सीओ राम आशीष यादव और दमकल विभाग के दरोगा सोनू कुमार आग बुझाने की गाड़ी के साथ गांव में पहुंचे और दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

पीड़ित दलितों का कहना है कि उनके बिटौडों में जानबूझकर आग लगाई गई है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की है। सीओ ने बताया है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top