बैंक में लगी आग- दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे फायर कर्मियों ने..

बैंक में लगी आग- दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे फायर कर्मियों ने..

मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड स्थित प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के भीतर आग लगने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों ने बैंक के भीतर से धुआं एवं आग की लपटे निकलती हुई देख पुलिस और फायर कर्मियों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे तक पानी बरसते हुए आग पर काबू पाया है। बैंक अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में देर रात आग ने अपना डेरा जमाते हुए आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न कर दी। आसपास रह रहे लोगों ने जब बैंक के भीतर से आग की लपटे और धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत आग लगने की इस घटना से पुलिस और फायर कर्मियों को अवगत कराया।

फायर ऑफिसर आरके यादव तुरंत आग बुझाने की गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय बैंक का मुख्य दरवाजा बंद था। दमकल कर्मी मुख्य दरवाजे को तोड़कर बैंक के भीतर पानी पहुंचाने में कामयाब हुए।

तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी बैंक में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। उधर घटना की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फायर कर्मियों को आग बुझाने के लिए पुलिस कर्मियों की मदद से इलाके की लाइट बंद करनी पड़ी। एफएसओ आरके यादव का कहना है कि बैंक के भीतर लगी आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। उधर बैंक के अधिकारी बैंक में लगी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top