स्मॉल फाइनेंस बैंक में लगी आग- जली लोन से जुड़ी फाइलें- मचा हड़कंप

गाजियाबाद। महानगर के स्मॉल फाइनेंस बैंक में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। बैंक के भीतर लगी आग में लोगों को दिए गए लोन से जुड़ी तमाम फाइलें जलकर राख हो गई है। थोड़ी ही देर में चार मंजिला बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया है।
शनिवार को गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी राजनगर स्थित परम प्लाजा में संचालित एक्टिव वॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। बैंक के भीतर से उठ रहे काले धुएं और आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फायर स्टेशन में आग लगने की जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल द्वारा दमकल की चार गाड़ियां मौके की तरफ रवाना की गई। जिस समय फायर फाइटर मौके पर पहुंचे उस समय चार मंजिला इमारत में धुएं ने अपना डेरा जमा रखा था।
स्मॉल फाइनेंस बैंक की फाइलें आग में धूं धूं करके जल रही थी। फायर फाइटर ने शीशे तोड़कर भीतर जमा हुए धुएं को बाहर निकाला। इसके बाद फायर फाइटर स्पेशल कपड़े पहनकर अंदर दाखिल हुए और पानी बरसाते हुए आग पर बडी मुश्किलों के बाद काबू पाया है।
मुख्य शमन अधिकारी ने बताया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग के भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया है। नुकसान के बारे में स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टाफ फिलहाल आकलन कर रहा है।