प्राइवेट स्कूल में लगी आग- वाइस प्रिंसिपल का कमरा जलकर खाक

प्राइवेट स्कूल में लगी आग- वाइस प्रिंसिपल का कमरा जलकर खाक

गुरुग्राम। चैत्र नवरात्र की महा अष्टमी के दिन प्राइवेट स्कूल में लगी आग की चपेट में आकर वाइस प्रिंसिपल का दफ्तर जलकर खाक हो गया है। तकरीबन 1000 स्टूडेंट वाले इस स्कूल में अष्टमी की वजह से बच्चों के स्कूल समय में परिवर्तन कर दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।

मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 37 स्थित नारायणा स्कूल में सवेरे के समय अचानक से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें और धुआं बिल्डिंग से बाहर निकलकर आने लगा।

वातावरण में बाहर की तरफ जब चारों ही तरफ धुआं ही धुआं हो गया तो स्कूल में मौजूद कर्मचारियों को आग लगने के इस हादसे की जानकारी हुई। आग लगने का पता चलते ही मौके पर पहुंचे स्कूल कर्मियों ने पहले तो मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए वाइस प्रिंसिपल के दफ्तर में लगी आग को बुझाने के प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर फायर विभाग को मामले की जानकारी दी गई।

सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियां सायरन बजाती हुई स्कूल में पहुंची और फायर कर्मी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने में जुट गए। तकरीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाने में सफलता हाथ लगी। आग की चपेट में आकर काफी सामान जल गया है। प्रिंसिपल जय श्री के मुताबिक स्कूल में तकरीबन 1000 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इत्तेफाक से आज अष्टमी की वजह से स्कूल की टाइमिंग लेट की गई थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top