PNB के ATM में लगी आग- मशीनें जलकर हुई बुरी तरह खाक

PNB के ATM में लगी आग- मशीनें जलकर हुई बुरी तरह खाक

मेरठ। मेट्रो सिटी के ईव्ज चौराहा के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के तीन एटीएम में आग लग गई। जिससे चौराहे और उसके आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बैंक के निकट सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने दमकल विभाग को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया है। आग में जलकर दो मशीनें बुरी तरह से राख हो गई है।

बुधवार को मेट्रो सिटी मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के ईव्ज चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर लगे एटीएम में शॉर्ट सर्किट हो गया।

तकरीबन 10:00 बजे एक एटीएम मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और वहां पर लगी तीनों एटीएम मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया।


बैंक के निकट सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी तुरंत बैंक अधिकारियों को दी। सूचना पाते ही डिप्टी मैनेजर सत्यवीर सिंह अन्य बैंक कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात विकट देखते हुए घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।

सूचना पाते ही फायरफाइटर तीन गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग बुझाने में कामयाब हो सके। इस दौरान आग में जलकर दो मशीन राख हो गई है।

बैंक के डिप्टी मैनेजर सत्यवीर सिंह ने बताया है कि एटीएम में रखा कैश सुरक्षित है। अगर समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग को काबू में नहीं कर पाते तो निश्चित रूप से लाखों रुपए की नगदी जलकर राख हो सकती थी।

Next Story
epmty
epmty
Top