पूर्व बसपा सांसद के भाई के मीट प्लांट में लगी आग- लाखों का माल जलकर राख

पूर्व बसपा सांसद के भाई के मीट प्लांट में लगी आग- लाखों का माल जलकर राख

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के सांसद रहे शाहिद अखलाक के भाई के मीट प्लांट में लगी आग में जलकर लाखों रुपए का माल खाक हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर पानी पा लिया।

जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के छोटे भाई राशिद अखलाक ने अलयासिर नाम से मीट प्लांट स्थापित कर रखा है जो पिछले काफी समय से बंद चल रहा है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक प्लांट में मौजूद सामान को जिस समय हटाया जा रहा था तो प्लांट में वेल्डिंग मशीन से काटे जा रहे स्ट्रक्चर के दौरान एक चिंगारी थर्माकोल में जा लगी, जिससे भयंकर आग लग गिरी, जिससे थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटो तक पानी बरसाने के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया। फैक्ट्री में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top