इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग- पैसेंजरों ने कूदकर बचाई जान

इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग- पैसेंजरों ने कूदकर बचाई जान

झांसी। खजुराहो से चलकर उदयपुर जा रही थी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दम घुटने से बचने के लिए यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे गार्ड और रेलवे अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया है।

शुक्रवार को खजुराहो से चलकर उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के M-2 के AC पैनल के भीतर से धुआं निकलने लगा और वह देखते ही देखते ट्रेन के डिब्बे में भर गया।


कोच में यात्रा कर रहे पैसेंजरों का जब दम घुटने लगा तो उन्होंने ट्रेन से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही सफर कर रहे पैसेंजरों में बुरी तरह से अफरा- तफरी मच गई और जल्दबाजी दिखाते हुए वह ट्रेन से उतरने लगे। देखते ही देखते ट्रेन पूरी तरह से खाली हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन के कोच में लगी आग पर काबू पा लिया। लोगों का कहना है कि रेलवे अधिकारियों द्वारा दिखाई गई सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई है।

हादसा होने की वजह से ट्रेन तकरीबन 40 मिनट तक मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों द्वारा ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top